छत्तीसगढ़

मछली पकड़ते समय जाल में फंसा कोबरा सांप, मछुआरों के उड़े होश, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र के दैहानपारा के तालाब में उस समय हड़कंप मच गया, जब मछुआरों के जाल में एक विषैला कोबरा सर्प फंस गया। मछुआरों को पहले लगा कि जाल में कोई बड़ी मछली फंसी है, लेकिन जैसे ही उन्होंने जाल को खींचा, उसमें से फन उठाए कोबरा को देखकर उनके होश उड़ गए।

घटना की सूचना तत्काल एक युवक द्वारा स्थानीय सर्प मित्र अविनाश यादव को दी गई। अविनाश यादव मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक कोबरा को जाल से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

See also  जेल में कांग्रेस नेता की मौत के बाद हटाई गईं जेलर, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ा आदिवासी समाज

Related Articles

Leave a Reply