छत्तीसगढ़

पत्नी की मौत के गम में पति ने उसी मरघट में लगाई फांसी, जहां हुआ था अंतिम संस्कार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की मौत के गम में उसी मरघट में जाकर फांसी लगा ली, जहां कुछ सप्ताह पहले उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था। पत्नी की जुदाई का गम वह सहन नहीं कर सका और गहरे सदमे में डूबकर मौत को गले लगा लिया। यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौडू का है।

मृतक की पहचान 70 वर्षीय दुखराम नगेसिया के रूप में हुई है। करीब एक माह पहले उसकी पत्नी मुन्नी बाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से ही दुखराम मानसिक रूप से बेहद टूट चुका था और अक्सर अकेले बैठकर उसे याद करता रहता था।

बताया जा रहा है कि दुखराम बीते 24 घंटे से घर से लापता था। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की, तो गांव के पास स्थित मरघट में एक पेड़ से उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। यह वही स्थान था जहां कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply