छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

साय सरकार ने हाफ बिजली योजना पर चलाई कैंची – विधायक बालेश्वर साहू

बिजली बिल योजना में कटौती को लेकर जैजैपुर विधायक दिया बयान

जांजगीर-चाम्पा।

जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनहितैषी ‘बिजली बिल हाफ योजना’ को कमजोर कर दिया है। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को आधा बिल देना होता था, जिससे लाखों मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के परिवारों को राहत मिलती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने 1 अगस्त से इस सीमा को घटाकर मात्र 100 यूनिट कर दिया है, जो जनता के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ओर महतारी वंदन योजना में महिलाओं को 1000 रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वही पैसा बिजली बिल, गैस और खाद की महंगाई से वसूला जा रहा है। 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भी अब तक अधूरा है। विधायक साहू ने कहा कि महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और बिजली की बढ़ी दरों ने आम आदमी की जेब पर सीधा वार किया है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और जनता की आवाज़ बुलंद करती रहेगी।

See also  लाखों की एमपी निर्मित अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे तस्करी

Related Articles

Leave a Reply