Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चाम्पा: उत्पादन एवं वितरण कंपनी के अध्यक्ष रोहित यादव का मड़वा संयन्त्र आगमन पर अभियंता संघ ने किया स्वागत

जांजगीर-चाम्पा
उत्पादन एवं वितरण कंपनी के अध्यक्ष रोहित यादव का मड़वा संयन्त्र आगमन हुआ, उनके साथ उत्पादन एवं वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार एवं भीम सिंह कंवर भी उपस्थित थे। उनके संक्षिप्त कार्यक्रम के अंत में छ. रा. वि. मं. पत्रोपाधि अभियंता संघ की मड़वा इकाई के प्रतिनिधि मण्डल ने संयन्त्र में उनके प्रथम आगमन पर शिष्टाचार भेंट की। उक्त भेंट में सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया तथा मड़वा इकाई से उनका परिचय भी किया गया। इसके साथ ही अध्यक्ष को कनिष्ठ अभियंता (संधारण) के C-Off नगदीकरण को अकारण लंबित किये जाने को लेकर चर्चा हुई, जिस पर उन्होंने इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अध्यक्ष को दिसंबर 2024 एवं अप्रेल 2025 को पदोन्नति उपरांत रिक्त हुए सहायक अभियंता के पदों पर कनिष्ठ अभियंताओं की लंबित पदोन्नति के विषय के भी अवगत कराया गया तथा जल्द पदोन्नति आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया गया।

इस पर अध्यक्ष ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में सम्मिलित किये बिना ही मिलने से उक्त भेंट वार्ता संक्षिप्त रही, किन्तु सीमित समय में अपनी समस्या उनके समक्ष रखी गयी।


उपरोक्त सौजन्य भेंटवार्ता में संघ की मड़वा इकाई से सुश्री मनीषा मरकाम, रमाकांत थवाईत, ओमप्रकाश, बृजेश अग्रवाल, अभिजीत मावलंकर, गोपी चरण चौधरी, नितिन कुमार वर्मा, शशिकांत ठाकुर, रितेश निर्मलकर, अभिषेक चंद्रा, जितेश चंद्रा, हिमांशु चंद्राकर, रामशंकर सूर्यवंशी, गौरव अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply