छत्तीसगढ़

13 साल की मासूम ने नवजात को दिया जन्म , नाबालिग प्रेमी पहले से सम्प्रेषण गृह में है बंद

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना महिला थाना को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को होने के बाद उसे 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल की ओर से मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़िता का बयान दर्ज किया।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि पीड़िता कबाड़ बीनने का काम करती है और उसका पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से अफेयर था। बताया गया कि अक्टूबर 2024 में दोनों घर से भागकर ओडिशा के झारसुगुड़ा चले गए थे। वहां कुछ समय तक दोनों साथ रहे। इसी दौरान कबाड़ चोरी के एक मामले में लड़के को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।

See also  जेल में कांग्रेस नेता की मौत पर बवाल: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आदिवासी समाज ने बुलाई बड़ी बैठक

Related Articles

Leave a Reply