रायगढ़ में नाले में मिला ग्रामीण का शव:पानी के तेज बहाव में बहकर आने की आशंका

रायगढ़। जिले में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। यह शव ग्राम अमृतपुर के पास कोरजा नाले की झाड़ियों में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। अनुमान है कि मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच रही होगी। आसपास के गांवों में शिनाख्त के लिए पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते दो दिनों से नाले में पानी का बहाव तेज था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शव कहीं और से बहकर आया हो और झाड़ियों में फंस गया हो। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




