छत्तीसगढ़
चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक: मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक बाइक चलाते युवक को हार्ट अटैक आया है। बाइक चलाते हुए ही युवक की मौत हो गई। वह युवक बिलासपुर चौक से गांधी चौक की तरफ जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रिंग रोड नमना कला मंजूषा एकेडमी के सामने की है। युवक की मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वजह तो यही बताई जा रही है कि, हार्ट अटैक से ही युवक की मौत हुई है। मृतक अंबिकापुर के बिशप हाउस में काम करता था। मृतक की पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है। यह गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड की घटना है।




