“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के द्वारा निकाली गई मशाल रैली

जांजगीर-चांपा। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से चुनाव प्रणाली भ्रष्ट्र हो चुकी है मुद्दे को लेकर “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत आज शाम नेताजी सुभाष चौक से कचहरी चौक जांजगीर तक मशाल रैली आयोजित किया गया।
क्त कार्यक्रम में विजय जांगिड़ सहप्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, जिलाध्यक्ष व विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार, विधायक जांजगीर चांपा व्यास कश्यप, विधायक पामगढ़ शेषराज हरबंश, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार उपस्थित रहे। मशाल रैली के दौरान पूरे जोश के साथ नारेबाजी चलती रही।
कार्यक्रम में विधायक , पूर्व विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी गण, नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि गण, प्रदेश/जिला पदाधिकारी गण, आनुषांगिक संगठनों/विभाग/प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष गण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




