छत्तीसगढ़

विश्वविद्यालय की कैंटीन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, महिला कर्मचारी बेहोश

दुर्ग. भिलाई के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय की कैंटीन में आग लगने से विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी मच गई है. यूटिलिटी बिल्डिंग विश्वेवरैया भवन की कैंटीन में इस्तेमाल किए जा रहे सिलेंडर में लीकेज के बाद आग लगी है. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची है. दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई है. पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, दो सौ से अधिक इंजीनियरिंग के छात्र क्लासरूम में मौजूद थे. कैंटीन में आग लगने के बाद पूरे ब्लॉक को खाली कराया गया है. इस घटना में कैंटीन में काम करने वाली महिला कर्मचारी बेहोश हो गई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

See also  टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply