छत्तीसगढ़

बलरामपुर में असिस्टेंट रेवन्यू इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप, महिला ने कहा- 2017 से कर रहे प्रताड़ित

बलरामपुर

नगर पालिका कार्यालय में काम करने वाली एक महिला ने सहायक राजस्व निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बलरामपुर पुलिस में भी की है. असिस्टेंट रेवन्यू इंस्पेक्टर पर महिला का आरोप: पीड़िता महिला ने नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव पाठक पर उसके साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि वह बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय में 3 अगस्त 2017 से काम कर रही थी. तब से ही सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव पाठक उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता था. महिला के मुताबिक उसने इसकी शिकायत सीएमओ से भी की लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. बलरामपुर पुलिस ने दर्ज किया केस: महिला ने इसकी शिकायत बलरामपुर पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक पर प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. महिला ने अपने शिकायत में ये भी बताया कि अधिकारी की शिकायत करने के बाद उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया है. महिला ने सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित करने की मांग की है.

पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाने ने संज्ञान लिया. सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया. आगे जांच कर कार्रवाई की जा रही है.-जितेन्द्र खुंटे, SDOP

रेप करने की धमकी देते हैं. ऑफिस में खाली समय में परेशान करते हैं. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. थाने में भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कई बार चक्कर लगाने पड़े.-पीड़िता महिला

Related Articles

Leave a Reply