छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा पुलिस ने 3 आरोपियों को पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने के आरोप में किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे के लेग गार्ड, डंडा और चाकु नुमा हथियार बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. कमलेश देवांगन, उम्र 33 साल, साकिन हनुमान धारा, वार्ड क 01, थाना चाम्पा
  2. अखिलेश देवांगन उर्फ राजू देवांगन, उम्र 26 साल, साकिन हनुमान धारा, वार्ड क 01, थाना चाम्पा
  3. पंचराम पटेल, उम्र 28 साल, साकिन ग्राम परसखोल, थाना बसना, जिला महासमुंद

घटना का विवरण:
28 अगस्त 2025 की रात 9:30 बजे, प्रार्थी के भाई धीरज देवांगन अपने दुकान कचहरी चौक बंद कर रहे थे। इसी दौरान तीनों आरोपियों ने एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर और जान से मारने की नियत से उन पर लोहे के लेग गार्ड, डंडा और चाकु नुमा हथियार से हमला कर दिया। पास के दुकानदार ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।

See also  टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply