छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर , रविवार से बंद हुआ विभागीय पोर्टल , जाने अब क्या होगा आगे

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार ने बताया था कि, बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र में मार्च 2024 से संचालित महतारी वंदन योजना में कुछ पात्र महिला आवेदन से वंचित रह गई थी। ऐसे में इन हितग्राहियों के लिए पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि वो भी योजना के तहत मिलने वाले लाभ का लाभान्वित हो सकें। 31 अगस्त आवेदन का आखिरी दिन था और अब पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। अब फॉर्म की स्क्रूटनी के साथ वेरिफिकेशन होगा और फिर महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू होगा।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी आज की तारीख तक जारी रहा। फॉर्म जमा कराये जाने के बाद 01 सितम्बर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिए जायेंगे। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि, अक्टूबर महीने से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे।

See also  शादी समारोह में गया परिवार, घर से पार हुए नगदी सहित एक करोड़ के जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply