छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में धमाका, आग से खाक – मालिक ने एजेंसी पर लापरवाही का आरोप

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी अचानक जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

गाड़ी मालिक का आरोप है कि उन्होंने कई बार एजेंसी को गाड़ी की खराबी की जानकारी दी थी, लेकिन सर्विसिंग के नाम पर एजेंसी टालमटोल करती रही। समय रहते समस्या का समाधान न होने की वजह से यह हादसा हुआ।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन मालिक की शिकायत पर एजेंसी की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply