छत्तीसगढ़

सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचला , मौके पर ही हुई मौत

रायपुर।  पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर प्रोफेसर कॉलोनी मार्ग के पास रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान कर उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था तभी तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग दौड़कर मदद के लिए पहुँचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply