छत्तीसगढ़

रेलवे ने बदले ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन के नियम, अब सिर्फ यह लोग ही कर सकेंगे रिजर्वेशन

रायपुर।  रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब से 01 अक्टूबर से किसी भी ट्रेन की जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से वेरीफाइड यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। पहले यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू था, लेकिन अब इसे सभी जनरल रिजर्वेशन टिकटों के लिए लागू किया जा रहा है।

रेलवे का कहना है कि यह कदम आम यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। इससे फर्जी बुकिंग और टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी यह बदलाव प्रभाव डालेगा, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह सुधार यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 मिनट की अवधि खत्म होने के बाद ट्रैवल एजेंट भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि, रेलवे काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह जारी रहेगी। रेलवे ने इस बदलाव को लागू करने के लिए तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नया सिस्टम सुचारू रूप से काम करे। साथ ही, सभी अधिकारियों को नए नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply