छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
पामगढ़ विधायक पर रेत माफिया से सौदेबाज़ी का सनसनीखेज खुलासा, ऑडियो वायरल

जांजगीर-चांपा। जिले के एक विधायक पर रेत माफिया से सौदेबाज़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर विधायक न सिर्फ अपना हिस्सा तय कर रहे हैं बल्कि एसडीएम और कलेक्टर तक की हिस्सेदारी का भी ज़िक्र कर रहे हैं।
यह ऑडियो सिस्टम की परतें खोलता है और बताता है कि किस तरह अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक कथित तौर पर इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।
इस सनसनीखेज खुलासे को यूट्यूब चैनल के पत्रकार ने सामने लाया है। पत्रकार ने कहा है कि इस खबर को देखने और ऑडियो सुनने के बाद ही लोग अपनी राय बनाएं, क्योंकि यह मामला जनता और व्यवस्था दोनों को झकझोरने वाला है।




