छत्तीसगढ़

महामाया मंदिर में चाकूबाजी से मचा हड़कंप, दो युवक की हालत गंभीर

बिलासपुर। नवरात्रि पर्व की सप्तमी की रात रतनपुर के मां महामाया मंदिर में चाकूबाजी से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद को लेकर युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा।

घटना के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया। मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाला। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूरी पर रतनपुर में मां महामाया देवी का मंदिर स्थित है। मां महामाया के दर्शन करने नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच सप्तमी की राम चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  Indigo की फ्लाइट रद्द होने से यात्री हैरान-परेशान, काउंटर में तैनात कर्मचारियों पर फूटा गुस्सा

Related Articles

Leave a Reply