छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शोरूम से नई कार निकालते समय ब्रेक की जगह पर दबाया एक्सीलेटर, बाल बाल बचे लोग… देखे वीडियो…

जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के एक शोरूम से नई कार निकालते हुए एक कार चालक की लापरवाही के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गया है। एक व्यक्ति शहर के सत्या शोरूम से नई कार खरीद कर जैसे ही उसे बाहर निकाल रहा था कि उसने ब्रेक की जगह पर एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इससे कार की रफ्तार आचानक तेज हो गई और कार शोरूम के सामने पार्किंग में रखे कई बाइकों को ठोकर मारते हुए सामने खेत में जाकर फंस गई। हालांकि इस हादसे में कार चालक को चोट नहीं लगी है। वहीं शोरूम भीड़ वाले जगह पर नहीं है इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना सो रूम के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें यह नजर आ रह कि चालक नई कार को शो रूम से बाहर निकाल रहा है। कार जैसे ही गेट के पास पहुंची तो शो रूम के बाहर ढलान वाले जगह पर कार की रफ्तार बढ़ गई। घटना के बाद शोरूम के कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ लोग कार के पीछे भागने ​लगे लेकिन चालक कार कार को अपने नियंत्रण में नहीं कर पाया। इस घटना से कार व बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा कि चालक चांपा के ए​क निजी बैंक का कर्मचारी है। जिसने हाल ही में कार चलाना सीखा है। वह नवरात्रि पर्व पर कार खरीदने के लिए शोरूम पहुंचा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply