छत्तीसगढ़
मुंगेली में सरकारी स्कूल में मिली शराब:मध्यप्रदेश से लाकर खपाई जा रही थी

मुंगेली। जिले में एक प्राइमरी स्कूल के कमरे से मध्य प्रदेश की शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 10 पेटी शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जब्त की है। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह शराब सरगांव के बावली स्थित सरकारी स्कूल में मिली है। बताया जा रहा है कि शराब मध्य प्रदेश से लाकर मुंगेली में खपाई जा रही थी। तस्करों ने शासकीय स्कूलों को शराब छिपाने का ठिकाना बनाया था। जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश निर्मित बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस मुख्य सरगना की तलाश कर रही है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। आबकारी विभाग का कहना है कि इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जा सकता है, जिससे यह साफ होगा कि शराब मुंगेली तक कैसे पहुंचाई जा रही थी।




