रायगढ़

रायगढ़ ब्रेकिंग: गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित ग्रैण्ड माॅल के सामने ट्रांसफ़ार्मर में लगी आग

रायगढ़

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर मन्दिर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ शहर के सबसे भव्यतम मॉल में ग्रैंड मॉल में आगजनी की खबर मिल रही हैं। ट्रांसफार्मर में जोरदार विस्फोट के साथ अचानक आग लग गयी है जिसकी वजह से मॉल के फ्लेक्स बैनर जल गए..फिलहाल मॉल कर्मचारी पोर्टेबल सीज फायर व पानी की मदद से आग बुझाने में लगे हुए हैं अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं l आरजीएच न्यूज़ वेब पोर्टल के संपादक प्रशांत तिवारी द्वारा गलती से गैलेक्सी मॉल लिख दिया गया था जो कि सुधार कर ग्रैंड मॉल कर दिया गया है संपादक प्रशांत तिवारी ने बताया गलती से गैलेक्सी मॉल लिखा गया था गैलेक्सी मॉल के ऑनर श्री सुशील मित्तल जी से चर्चा के बाद खबर को पुणे सुधार आ गया l

Related Articles

Leave a Reply