छत्तीसगढ़

सीबीएसई का पैटर्न अपनाएगा माध्यमिक शिक्षा मंडल: 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा नए ब्लूप्रिंट पर

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई सहित देशभर के शिक्षा बोर्ड में एकरूपता लाने की कवायद शुरू हो गई है। देश के सभी एजुकेशन बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट यानी सर्टिफिकेट का मानक एक जैसा करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हैं। इसे लेकर एनसीईआरटी अर्थाता राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। यह बदलाव छात्रों को लाभ प्रदान के उद्देश्य से किया जा रहा है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा होने से 12वीं के बाद दाखिला होने के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में सभी बोर्ड के छात्रों को समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक एंट्रेंस एग्जाम को सीबीएसई के पक्ष का माना जाता है। अर्थात ऐसा माना जाता है कि सीबीएसई की परीक्षाओं का जो पैटर्न है, उस पैटर्न के आधार पर 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलती है। एनसीईआरटी द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी देशभर के सभी शिक्षा बोर्ड में एकरूपता लाने के लिए एक मानक संचालित प्रक्रिया तैयार करेगी। इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के सभी स्कूल बोर्ड नियमों का पालन करें।

माशिम बना रहा ब्लू प्रिंट
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी नए प्रारूप के अनुसार प्रश्नपत्र निर्माण संबंधित तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। माशिम द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण के लिए सेटर्स व मॉडरेटर्स के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यहां उन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रश्नपत्र निर्माण में गुणवत्ता लाने सहित नए प्रारूप के बारे में बताया जा रहा है। माशिम सचिव पुष्पा साहू ने कहा, नए ब्लूप्रिंट का निर्माण किया गया है। स्थानीय परीक्षा एवं सत्रगत परीक्षाओं में ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। इस संबंध में समस्त प्राचार्यों को मंडल की ओर से पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply