देश

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसाः गिट्टी लदी डंपर और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.

बता दें कि हादसा इस समय हुआ, जब बजरी से लदा एक टिपर, तंदूर डिपो की एक आरटीसी बस से टकरा गया. बताया जा रहा है मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने डीजीपी और मुख्य सचिव से फोन पर बात की और उन्हें युद्धस्तर पर चलाए जा रहे राहत कार्यों को जारी रखने और सभी विभागों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने घायलों को बचाने के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस और चिकित्साकर्मियों को तैनात करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने उपलब्ध मंत्रियों से भी दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहु.चने को कहा है.

बता दें कि यह घटना रंगारेड्डी जिलेचेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास हुई. इस हादसे में बजरी का भार बस पर गिरने से कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए. इस दर्दनाक दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. बजरी में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वहां से जाने दिया गया है. दूसरी ओर कई घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

See also  मुंबई के इस कॉलेज में बुर्का बैन,धरने पर बैठीं छात्राएं,नए ड्रेस कोड पर बवाल

जान लें कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब आरटीसी बस तंदूर से सवारियों को लेकर हैदराबाद जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस में 70 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर छात्र और कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि छात्र हैदराबाद के कई कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. रविवार को छुट्टी होने के कारण, यह घटना उस समय हुई, जब वे अपने घर लौट रहे थे.

इस सड़क दुर्घटना के कारण हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन रोक दिए गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस और प्रशासन के लोग राहत और बचाव में लगे हुए हैं.

पुलिस ने 15 यात्रियों को बचाया
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. अब तक पुलिस ने बस कंडक्टर राधा समेत 15 यात्रियों को बचा लिया है. बचाव कार्य के दौरान, चेवेल्ला के पुलिस आयुक्त भूपाल श्रीधर के बाएं पैर में एक जेसीबी के चढ़ने से चोट लग गई. उन्हें चेवेल्ला अस्पताल ले जाया गया.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के आदेश दिए. वह घायलों को हैदराबाद ले जाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चाहते थे.

वहीं, भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर ने भी रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में मिर्जागुडा के पास हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. उन्होंने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

See also  भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, अहम मुलाकात पर दुनिया की नजर

Related Articles

Leave a Reply