छत्तीसगढ़

रेल हादसे के बाद बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम रद्द, वापस लौटे लोग

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेल हादसे के बाद प्रशासन ने बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। बता दें कि यहां बीते दो दिनों से राज्योत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। आज राज्योत्सव का समापन समारोह था। लालखदान में हुए रेल हादसे के बाद राज्योत्सव रद्द करने के चलते सभी स्टॉल बंद कर दिए गए हैं। लोग कार्यक्रम स्थल से वापस लौट रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर से 7 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने की है। वहीं 15-20 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में एक बच्चे को बोगी से सुरक्षित निकाला गया है। बच्चे की हालत गंभीर है, जिसका रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे का नाम तोरवा निवासी ऋषि यादव बताया जा रहा है। वहीं इस घटना में बच्चे ऋषि के माता-पिता अर्जुन यादव और शीला यादव की मौत हो गई है।

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply