पिकप पलटने से अकलतरा-समीपस्थ ग्राम पडरिया के एक ही परिवार के 15 लोग घायल, पिकनिक मना कर वापस लौटते समय हुआ हादसा

अकलतरा। पिकनिक मना कर वापस लौटते समय वाहन के लहरा कर पलटने से कई लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय लाया गया जिनमें चार लोगो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रिफर किया गया।
बताया जाता है कि पडरिया के एक ही परिवार के सदस्य पिकनिक के लिए सुबह 10 बजे पोडीदल्हा गये हुए थे जहां से शाम 4 बजे वापस लौटते समय मुनि आश्रम के पास उनकी वाहन अचानक लहराते हुए पलट गई जिसमें पंचराम कंवर उम्र 40 वर्ष, गणेश रंजित उम्र 25 वर्ष, नरेन्द उम्र 15 वर्ष, उत्तम उम्र 25 वर्ष, राहुल उम्र 13 वर्ष, राजकुमार, खगेश उम्र 15 वर्ष, गंभीर रुप से घायल हो गये ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बूलेन्स को सूचना दी जिससे घायलों को’ बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मां कर्मा एंबुलेंस में लाया गया जहां 5 लोगो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
नेशनल हाईवे में पति-पत्नी को चारपहिया ने मारी ठोकर
बिलासपुर रिफर
जांजगीर के ग्राम धनेली के रहने वाले सुभाष पांडेय उम्र 60 अपनी पत्नी ममता पांडे के साथ बिलासपुर जा रहे थे जब वे मुरलीडीह अकलतरा ओवरब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मारी और दोनों पति-पत्नी गिर गये और दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया जहां पति सुभाष को सिंर में गहरी चोट लगी है वहीं पत्नी ममता पांडे को पैर में चोट लगी है दोनों को बिलासपुर रिफर किया गया है।




