छत्तीसगढ़

SIR के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड… OTP मांगते ही पूरा अकाउंट साफ! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की ये अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि साइबर ठग मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से लोगों के अकॉउंट खाली करने की फिराक में हैं। उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को OTP साझा न करें, सीधे BLO से संपर्क करें।

बीएलओ आपसे ओटीपी नहीं मांगते 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जोर देकर कहा है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से एसआईआर फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या बीएलओ आपसे ओटीपी नहीं मांगता है।

कॉल आने पर तुरंत मना करें : यदि आपको कोई व्यक्ति फोन करे और कहे कि “आपके SIR से जुड़े मोबाइल पर जो OTP आया है, वह हमें दे दीजिए,” तो उन्हें तुरंत मना कर दें।

BLO से सीधे संपर्क करें : कॉल करने वाले व्यक्ति को साफ-साफ कहें कि “मैं कार्यालय जाकर बात करूंगा/करूंगी या अपने BLO से संपर्क करूंगा/करूंगी।”

पुलिस को सूचना दें : अगर कोई व्यक्ति OTP मांगने के लिए दबाव डाले, धमकी दे या जोर डाले, तो  तत्काल पुलिस को सूचना दें।

विभिन्न राज्यों की पुलिस ने नागरिकों को ‘SIR फॉर्म’ भरने की प्रक्रिया से जुड़ी एक नई प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी (स्कैम) के प्रति आगाह किया है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी मोबाइल फोन में प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें।

हेल्पलाइन नंबर : 1950

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

सोशल मीडिया : @CEOChhattisgarh (फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम)

Related Articles

Leave a Reply