छत्तीसगढ़

BLO दशमत ध्रुव का कमाल, समय से पहले किया पूरा काम… मैग्नेटो मॉल में फिल्म और लंच का मिला विशेष पुरस्कार

बिलासपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की बीएलओ दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने क्षेत्र का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया। कुल 420 मतदाताओं का पूरा डेटा समय पर ऑनलाइन एंट्री कर उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। इसी उपलब्धि के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें परिवार सहित मैग्नेटो मॉल में फिल्म और लंच का विशेष पुरस्कार भी दिया।

दशमत ध्रुव के अनुसार वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उन्हें बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। बाहर से आई बहुओं के दस्तावेज जुटाने में शुरू में कुछ मुश्किल हुई, लेकिन समझाने के बाद सभी ने सहयोग किया और पूरा काम समय पर हो गया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए गर्व की बात है। फिल्म और लंच ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया। आगे भी वे अपने काम को पूरे मन से करती रहेंगी। दशमत ध्रुव ने मॉल में “120 बहादुर” फिल्म का आनंद लिया और यह दिन उनके लिए खास बन गया।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply