छत्तीसगढ़

बीजापुर और कांकेर के बाद अब सुकमा में लाल आतंक पस्त, चार नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा: बस्तर में पुलिस फोर्स का चौतरफा एक्शन जारी है. बीजापुर, दंतेवाड़ा, अबूझमाड़, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा में फोर्स के जवान लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया. इसके साथ कांकेर में चार नक्सलियों का खात्मा हुआ. इसका असर बस्तर में लाल आतंक पर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सुकमा में एक महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. उसके ऊपर दो लाख का इनाम घोषित है. इस इनामी महिला नक्सली के साथ चार नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

इनामी नक्सलियों का सरेंडर: सुकमा में दो लाख के इनामी नक्सली के साथ कुल चार माओवादियों ने फोर्स के सामने आत्मसमर्पण किया है. नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के साथ साथ नियद नेल्लानार योजना चला रही है. जिससे नक्सली प्रभावित होकर सरेंडर कर रहे हैं.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी: जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनमें नक्सली कलमू आयते (महिला नक्सली), नुप्पो रघु, मड़कम कोना और सोड़ी लच्छा शामिल हैं. नक्सली कलमू आयते पति भीमा उर्फ कुहराम पर 2 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में सीआरपीएफ 223, 151, 50 और 218 बटालियन के साथ साथ कोबरा 204 बटालियन के कर्मियों की भूमिका रही है.सरेंडर नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply