छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: कनई गांव में दर्दनाक हादसा, कुएं में डूबने से दो चचेरी मासूम बहनो की मौत

जांजगीर-चांपा।

जिला मुख्यालय सिटी कोतवाली थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनई में आज देर शाम लगभग पांच बजे एक दर्दनाक हादसा में दो चचेरी मासूम बहनो की कुएं में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव में खेलते समय प्रिंसी दरवेश 4 साल पिता चंद्रप्रकाश और अस्मिता दरवेश 6 साल पिता छात्रप्रकाश अचानक पास स्थित कुएं में गिर गईं, जिसके बाद दोनों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुआं घर के बाड़ी में स्थित है, कच्चा कुआ होने के कारण किसी प्रकार की रेलिंग नही थी। काफी देर होने पर जब बच्चें नही दिखे तो परिजनों ने खोज बीन की। जब परिजनों की नजर गड्डा नुमा कच्चा कुआं में पड़ा तो उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकालकर तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच उपरांत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने मामले में पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक का माहौल व्याप्त है।

See also  फंदे पर लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव, दो दिन से था लापता

Related Articles

Leave a Reply