जांजगीर-चांपा: चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर कोरबा से गिरफ्तार, 14 लाख की ठगी का मामला

जांजगीर-चांपा पुलिस ने चिटफंड कंपनी सर्वमंगला प्रॉपर्टीज इंडिया लिमिटेड के लंबे समय से फरार डायरेक्टर उमेश कुमार कश्यप को कोरबा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने एजेंटों के साथ मिलकर निवेशकों को दो से तीन गुना रिटर्न का लालच देकर करीब 14 लाख रुपए की ठगी की थी।
मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 2011 में उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने कंपनी में 8 लाख 99 हजार 750 रुपए जमा किए थे। इसी तरह गांव के अन्य लोगों ने भी 5 लाख 9 हजार 60 रुपए निवेश किए थे। जब निवेशकों ने अपनी राशि की मांग की, तो एजेंटों ने कंपनी के बंद होने का हवाला देते हुए जमीन बेचने के बाद पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन आज तक किसी को पैसे वापस नहीं मिले।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही 13 आरोपी एजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब मुख्य आरोपी डायरेक्टर उमेश कुमार कश्यप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।