प्रदेश में ठंड से पहली मौत हुई अंबिकापुर में, बस स्टैंड से शव बरामद

अंबिकापुर। अंबिकापुर में खुले में सोए एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव पुराने बस स्टैंड के पास मिला। मंगलवार को वह पुराने बस स्टैंड इलाके में देखा गया था। आशंका है कि वह भीख मांगकर गुजारा करता था और उसके पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं थे। मंगलवार शाम लोगों ने उसे खुले में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई। बता दें कि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है।
इस बीच मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर इन चार संभाग के दो से तीन पॉकेट में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 7 शहरों में तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है, जिनमें मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव शामिल हैं। मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे चला गया और वहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गई हैं।




