छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नैला नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज की मांग, विधायक ब्यास कश्यप ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर–चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अनुराग कुमार सिंह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
विधायक कश्यप ने नैला स्थित नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इस रेलवे क्रॉसिंग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, छात्र और बुजुर्ग आवागमन करते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
ज्ञापन के माध्यम से विधायक ने कहा कि नहरिया बाबा मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां त्योहारों और विशेष अवसरों पर भारी भीड़ रहती है। ऐसे में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
डीआरएम अनुराग कुमार सिंह ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक तकनीकी परीक्षण के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे लंबे समय से चली आ रही मांग बताया है।

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

Related Articles

Leave a Reply