छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर सराहनीय पहल, जांजगीर में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा में पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर एक सराहनीय पहल सामने आई है।

डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर में पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि पत्रकार समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके स्वास्थ्य की चिंता करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा— पत्रकार साथी स्वस्थ रहें, मस्त रहें और व्यस्त रहें। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि पत्रकारों की मांग पर इस तरह का स्वास्थ्य शिविर हर छह माह में आयोजित किया जाएगा।

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकार अपने परिजनों के साथ पहुंचे और जांच कराई। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, 2D ईको, ब्लड टेस्ट, डेंटल और आई चेकअप सहित विभिन्न प्रकार की जांच की गई।

संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि शिविर में 25 लोगों का आई चेकअप, 30 से अधिक लोगों का ईसीजी और करीब 65 लोगों की अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर को लेकर पत्रकारों और उनके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

Related Articles

Leave a Reply