छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

फिर सामने आया शासकीय स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो, व्यवस्था पर उठे सवाल

जांजगीर–चांपा। जिले से शासकीय स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले मासूम बच्चों से कक्षाओं और स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल में स्वीपर की पदस्थापना होने के बावजूद बच्चों से सफाई कराई जा रही है।

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

लगातार जांजगीर–चांपा जिले के अलग–अलग शासकीय स्कूलों से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह पूरा मामला कुटरा भाटापारा स्थित प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदार शिक्षक और अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं, और क्या बच्चों के अधिकारों की रक्षा हो पाएगी या नहीं।
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, और मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply