छत्तीसगढ़

मिड-डे मील के कचरे ने बुलाया ‘मौत’ का झुंड, आवारा कुत्तों के हमले में शिक्षिका समेत 4 छात्र घायल

सूरजपुर। शुक्रवार दोपहर बसदेई क्षेत्र के दो शासकीय विद्यालयों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आवारा कुत्तों के हमले में एक शिक्षिका सहित चार छात्र घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में भय का माहौल बन गया। विद्यालय प्रबंधन की तत्परता से सभी घायलों को तत्काल बसदेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार किया। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई परिसर की है। दोपहर करीब दो बजे वाशरूम जा रहे दो छात्रों पर अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर शिक्षिका गायत्री सोनी उन्हें बचाने आगे बढ़ीं, लेकिन कुत्तों ने उन पर भी झपट्टा मार दिया, जिससे वे घायल हो गईं। शोर-शराबे के बीच कुत्ते वहां से भागे, पर समीप संचालित एक अन्य माध्यमिक शाला में पहुंचकर दो और बच्चों को काट लिया।

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

बता दें कि एक ही भवन में दो पालियों में विद्यालयों का संचालन हो रहा है। पहली पाली में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और दूसरी पाली में हिंदी माध्यम विद्यालय संचालित होता है। पहली पाली में छोटे बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार भोजन वितरण में अव्यवस्था और परिसर में गंदगी के कारण आवारा कुत्तों का झुंड अक्सर स्कूल में जमा रहता है।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

सबसे गंभीर स्थिति यह है कि विद्यालय परिसर में बाउंड्री वॉल का अभाव है, जिससे आवारा कुत्तों और मवेशियों का बेरोक-टोक प्रवेश बना रहता है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी विद्यालय प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया।

Related Articles

Leave a Reply