छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को रौंदा, दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

See also  विधायक ब्यास कश्यप बोले- सरकार धान नहीं खरीद पा रही है तो घोषणा करे फिर देखें क्या कर सकते हैं किसान

जानकारी के अनुसार यह हादसा रायगढ़–सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम तेतला हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे के साथ स्कूटी से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मौके पर ही पिता और पुत्र ने दम तोड़ दिया।

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply