छत्तीसगढ़

अनियंत्रित होकर पलटी क्रूजर वाहन, दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की मौत, 6 घायल

कांकेर. छत्तीसगढ़ में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कांकेर जिले के नेशनल हाइवे 30 पर बुधवार को सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी. दर्दनाक हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसा कोतवाली थाना इलाके के कुलगांव के पास हुआ है.

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने मृतकों के शव बरामद कर पंचनामा किया, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. क्रूजर वाहन में सवार 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है.

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

Related Articles

Leave a Reply