छत्तीसगढ़

सक्ती: अशोभनीय टिप्पणी और व्यवहार से प्रताड़ित हॉस्टल अधीक्षको ने अनुसूचित जाति आश्रम के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को हटाने की मांग की

शिकायत पर नही हुई कार्रवाई तो आंदोलन की स्थिति बन सकती है

सक्ती। अतिरिक्त प्रभार पर रह रहे अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जैजैपुर के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को वहां संचालित सभी हास्टल अधीक्षको ने मिलकर हटाने की मांग कलेक्टर से की है और नहीं हटाने की स्थिति में 11.11.2024 को आंदोलन की चेतावनी जिला कलेक्टर सक्ती को दी है।

विदित हो कि इसके पूर्व भी कई बार इस आशय की शिकायत कलेक्टर महोदय से की जा चुकी है, बताया यह भी जा रहा है कि संदीप खांडेकर अपनी उंची पहुंच का धौस दिखाकर इस जगह पर जमे हुए है। अंदर की बात यह भी सामने आ रही है कि इनके खिलाफ कार्रवाई करने में प्रशासन के भी पसीने छूट रहे है। बहरहाल कार्रवाई किस मोड़ पर जा कर थमेगा यह आने वाला वक्त ही बतायेगा।

शिकायत में यह भी बताया गया है कि उन्हें स्थानीय होने का इतना घमंड है कि वे चाहे महिला हो या पुरुष हास्टल अधीक्षको से अत्यंत अमर्यादित व्यवहार और अशोभनीय टिप्पणी करते है और विभागीय चर्चा के दौरान पुरुष और महिला हास्टल अधीक्षक के व्यक्तिगत जीवन के विषय में भी सवाल उठाते हैं जिससे सभी हास्टल अधीक्षको में रोष व्याप्त है । बताया जा रहा है कि संदीप खांडेकर मंडल निरीक्षक के अशोभनीय टिप्पणी और व्यवहार को लेकर पूर्व में अनेक शिकायत हो चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती देखकर इस बार हास्टल अधीक्षको ने आंदोलन का रास्ता अपनाने की सोची है । उन्होंने यह भी बताया कि मंडल निरीक्षक का पद यहां नहीं है लेकिन हास्टल के सुचारू संचालक में मदद के लिए इस पद में उन्हें रखा गया है परंतु उनके होने से सुचारू संचालन बाधित हो रहा है इसलिए उन्हें हटाने की मांग अब उग्र हो चुकी है ।

शिष्यवृत्ति में हिस्सा देने की मांग

हास्टल अधीक्षको ने अपने पूर्व पत्र में यह भी बताया कि संदीप खांडेकर मंडल निरीक्षक द्वारा कहा जाता है कि मुझे अधिकारियों को खर्चा देना पड़ता है और इसलिए आप लोग शिष्यवृत्ति से मुझे 25 प्रतिशत हिस्सा दो साथ ही उनके द्वारा हास्टल में रहने वाले बच्चों और कर्मचारियों से अवांछित जानकारी मांगी जाती है जिससे हम सब पर दबाव बनाया जा सके इसलिए उनके स्थान पर किसी वरिष्ठ हास्टल अधीक्षक को मंडल निरीक्षक बनाया जाये।

Related Articles

Leave a Reply