छत्तीसगढ़

भारत- न्यूजीलैंड T-20 23 को रायपुर में: आज से आनलाइन मिलेगी टिकट, दो हजार से लेकर 25 हजार होंगे दाम

रायपुर। 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत VS न्यूज़िलैंड T20 मैच को लेकर स्टेट क्रिकेट संघ यानी CSCS ने गुरुवार को प्रेस वार्ता ली। CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने इस दौरान कई बड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा कीं।

उन्होंने बताया कि, T20 मैच के लिए स्टूडेंट टिकट 800 रूपए में मिलेगी। टिकट खिड़की से 1 स्टूडेंट को एक ही टिकट मिलेगी। इसके साथ ही अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपए की होगी। लोअर सिटिंग की टिकट 2500, 3000, 3500 रूपए की होंगी। इसके साथ ही सिल्वर सिटिंग अरेंजमेंट की टिकट 7500 रुपए की होगी। वहीं गोल्ड 10000 रूपए, प्लैटिनियम 12500 रूपए और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रुपए की रहेगी।

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

टिकट बिक्री ऑनलइन की जाएगी। ticketgenie.in पर जाकर 15 जनवरी यानी गुरुवार की शाम 7:30 बजे से टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी। एक व्यक्ति चार टिकट ख़रीद सकता है ऑनलाइन। 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन कर सकते हैं।

फ़ूड मेन्यू और रेट लिस्ट अनिवार्य
मैदान के अंदर जो लोग फ़ूड बेचते हैं उन्हें अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने का रेट लिखना अनिवार्य होगा। स्टेडियम में भी फ़ूड मेन्यू और उसका प्राइस भी लिखा जाएगा। रेट अभी तय नहीं हुए हैं।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

Related Articles

Leave a Reply