जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले का आयोजन अगले माह

जांजगीर-चांपा। जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले का आयोजन अगले माह भव्यता के साथ किया जाएगा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे में आज प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा तीन दिवसीय इस मेले में किसानों को जहां नवाचार से रूबरू कराया जाएगा तो वहीं छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित विधायक ब्यास कश्यप ने 5 दिन आयोजन करने का सुझाव दिया तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनन्द मिरी ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम गरिमामयपूर्ण ढंग से आयोजित करने का सुझाव दिया। पत्रकारों ने भी आयोजन के संबंध में अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है बैठक लेकर विभिन्न विभाग के अफसर को जिम्मेदारी दी गई है कार्यक्रम को बहुत ही बेहतर ढंग से आयोजित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान एसपी विजय पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, नगरपालिका अध्यक्ष रेखा गढ़ेवाल सहित पत्रकार साथी बड़ी संख्या में मौजूद थे।




