छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर में हर्षोल्लास से मना 77वां गणतंत्र दिवस, हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया ध्वजारोहण

जांजगीर-चांपा जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित हाइस्कूल ग्राउंड देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, पूरा मैदान तालियों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इसके बाद मंत्री ने अनुशासित परेड की सलामी ली और जवानों के उत्साह, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार द्वारा विकास, जनकल्याण और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

परेड में पुलिस, होमगार्ड सहित अन्य विभागों की टुकड़ियों ने सधी हुई कदमताल से दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। पूरा आयोजन राष्ट्रभक्ति, उत्साह और गर्व की भावना से सराबोर नजर आया।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल मैदान में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियॉ निकाली गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

Related Articles

Leave a Reply