रायपुर

19 नवंबर से शुरू होंगे शादी के मुहूर्त, जानें फरवरी 2022 तक कब कब हैं विवाह के मुहूर्त

रायपुर

वैवाहिक मुहूर्तों की शुरुआत अब 19 नवंबर से होगी। इस मार्च तक चार महीने में 33 मुहूर्त हैं, जिनमें शादियां की जा सकेंगी। कम मुहूर्तों को देखते गार्डन्स और बैंडबाजों की बुकिंग करा रहे हैं। उम्मीद है कि दो साल बाद अच्छा सीजन आने से कारोबार में उठाव आएगा। कोरोना संक्रमण के साये में 2020 का पूरा शादी का सीजन लॉकडाउन और प्रतिबंधों में बीत गया था। 2021 में भी अप्रैल-मई के सीजन पर प्रतिबंध का साया रहा। कोरोना गाइडलाइन के चलते कम संख्या में मेहमानों की अनुमति दी गई। इस कारण उन अधिकांश लोगों ने शादियां कैंसिल कर दी थी जिनके यहां मेहमानों की संख्या ज्यादा रहने वाली है। ऐसे में अब इन लोगों के लिए नवंबर से मार्च तक का शादियों का सीजन आ रहा है। जिनके लगन निकल रहे हैं, वे होटल, गार्डन्स और बैंड-बाजों की तेजी से बुकिंग करा रहे हैं। इससे कारोबारियों में भी उत्साह आ गया है। दो साल बाद उन्हें अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। ज्योतिषियों के अनुसार नवंबर से फरवरी तक 33 ही मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में शादियां होंगी। पं. संतोष शर्मा के अनुसार नवंबर-दिसंबर से लेकर अगले साल जनवरी व फरवरी तक के मुहूर्तों में शादियों के लिए लोग तैयार हैं।

चार महीने में दो अधिकमास
15 नवंबर को चातुर्मास का समापन होगा। इसके साथ शुभ कार्य शुरू होगें। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक धनु संक्रांति का मलमास रहेगा। 24 फरवरी से 23 मार्च 2022 तक गुरु।

यह हैं शादी के श्रेष्ठ मुहूर्त
नवंबर : 19 से 21, 26, 27, 29 और 30
दिसंबर : 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13
जनवरी : 15, 20, 21 से 23, 25 से 29
फरवरी : 5, 6, 9, 10, 11, 16, 17, 19 और 20

Related Articles

Leave a Reply