छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांगजनों से की मुलाक़ात, व्हीलचेयर, एल-बो क्रेच सहित अन्य सामग्री किया प्रदान

रायपुर। जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर अपनी तकलीफ़ों के दूर होने की आशा और उम्मीदों का दामन थामे मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर से बुजुर्ग, महिलाएँ, युवा ,दिव्यांग, सब पहुँच रहे हैं। वहीं इस दौरान समूह में आए लोगों से मिलकर मुख्यमंत्री उनकी समस्याएं सुन रहे है। इसी कड़ी में दिव्यांगजनों की समस्या को सुनते हुए त्वरित राहत देते हुए मुख्यमंत्री साय ने केरपे (बीजापुर) निवासी राजूराम वाचम (21 वर्ष) और लीलाशंकर साहू (37 वर्ष) निवासी भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरीचलित वाहन, मोहम्मद रसीद कुरैशी (69 वर्ष) निवासी रायपुर को व्हीलचेयर, इंद्रसेन गोस्वामी (27 वर्ष) निवासी बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच एवं विवेक शर्मा (37 वर्ष) निवासी भनपुरी रायपुर को वॉकर प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply