देश
कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला: सरकारी स्कूल जाने वाले बच्चों को 5 सालों तक मिलेगा FREE में दोपहर का खाना
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. आज की बैठक में लिए गए फैसले को लेकर पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर मीडिया को जानकारी दे रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक में रेलवे और शिक्षा संबंधी कई फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने पीएम पोषण स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है. इस स्कीम के तहत 11.2 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दिन का खाना मिलेगा. पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार निर्यात को बढ़ावा देने को लेकर काफी प्रयत्नशील है.उद्योग क्षेत्र में मैनुफैक्चरिंग पर कई निर्णय लिए गए हैं. 1 साल में आत्मनिर्भर भारत के तहत निर्यात पर फोकस किया गया है.