बिलासपुर में दो नए कोरोना मरीज मिले, दोनों में लक्षण नहीं, दोनों को होम आइसोलेशन में रहकर उपचार की अनुमति

बिलासपुर: जिले में रविवार को कोरोना के दो मरीज मिले है। दोनों शहर के रहने वाले है। एक खास बात यह देखने को मिली है कि दोनों मरीज में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऐसे में दोनों का एंटीजन टेस्ट के बाद आरटीपीसीआर सेंपल लेकर जांच के सिम्स भेजा गया है। वही दोनों को होम आइसोलेशन में रहकर उपचार की अनुमति दी गई है। वही ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति शून्य रही। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन के अनुसार कई बार एंटीजन टेस्ट किट से सामान्य वायरल को भी कोरोना के रूप में रिपोर्ट दे देता है। ऐसे में मिले लक्षण रहित दोनों मरीज का आरटीपीसीआर कोरोना रिपोर्ट से कोरोना है कि नहीं इसकी पुष्टि हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मौसमी बीमारी भी चल रही है, जो अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा है। कुछ ही दिनों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप खत्म हो जाएगा। इसके बाद भी किसी में सर्दी, बुखार आदि के लक्षण दिखाई देता है तो तत्काल अपना कोरोना टेस्ट कराए। हालाकि स्थिति नियंत्रण पर है, लेकिन इसके बाद भी शहरी क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति को शून्य पर लाने का काम चल रहा है। ऐसे में 70 प्रतिशत टीम को शहरी क्षेत्र में काम करने पर लगा दिया गया है। साथ ही आगाह किया है कि त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। रविवार होने की वजह से आम दिनों की अपेक्षा कम कोरोना जांच हुआ है। दिनभर में कुल 876 लोगो की कोरोना जांच की गई है। जिसमें दो मरीज की पहचान की गई है। जबकि हर दिन 1500 से 200 जांच तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।