चांपा: मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ ने बुजुर्गों का किया सम्मान

चांपा
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ चांपा ने समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया। मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं वर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में समाज के युवा सदस्यों द्वारा वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान उनके घर, कार्यस्थल पर जाकर किया गया। सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्य राम कुमार शर्मा का सम्मान उनके निवास स्थान पर उन्हे पुष्पमाला पहना कर चरण स्पर्श कर किया गया। इसी प्रकार समाज के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम शर्मा का सम्मान उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान विकास मेडिकल में उन्हें पुष्पमाला पहना शाल भेंट कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया। उन्होंने समाज के युवाओं द्वारा किए गए इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें आशीर्वाद दिया ।इसी तरह समाज के वरिष्ठ सदस्य शिव शर्मा का सम्मान भी उनके प्रतिष्ठान मारवाड़ी बासा पर पुष्प माला पहना साल भेंट कर चरण स्पर्श कर किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा की आने वाली पीढ़ियों को समाज के बड़े बुजुर्गों के अनुभव का लाभ एवं आशीर्वाद लेते हुए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विवेक शर्मा,बनवारी शर्मा, राजेश शर्मा गोलू, सुभाष शर्मा (गोलू) प्रवीण शर्मा नरेंद्र शर्मा सनी शर्मा उपस्थित थे।