छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मालवाहक वाहन पलटा, 21 महिलाएं थी सवार, 3 महिला गंभीर रूप से घायल

सक्ती जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरा एक मालवाहक वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य 18 महिलाएं मामूली रूप से घायल हुई हैं।

मामला सक्ती जिले के हसौद क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हसौद की गैस एजेंसी के पास एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस वाहन में 21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं सवार थीं, जो एक दिवसीय हड़ताल में शामिल होने के लिए सक्ती जा रही थीं। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

पुलिस के अनुसार, हसौद क्षेत्र के अलग-अलग गांव की 21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं मालवाहक वाहन में सवार होकर एक दिवसीय हड़ताल के लिए सक्ती जा रही थी. इसी दौरान हसौद की गैस एजेंसी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply