तीन मिनट में 22 लाख रुपये लूटकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, स्कॉर्पियो में रस्सी बांधकर इस तरह से उखाड़ी ATM मशीन
झुंझुनूं
राजस्थान के झुंझनूं में एटीएम में लूट का बड़ा मामला सामने आया है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने महज 3 मिनट में 22 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ लिया. लूट की ये घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना 17 सितंबर की बताई जा रही है. बुहाना इलाके में बदमाशों में इस लूट को अंजाम दिया. झुंझनूं जिले में लगातार एटीएम लूट (ATM Robbery) की वारदात सामने आ रही है. खबर के मुताबिक एक महीने में यह लूट की पांचवी वारदात है. बेखौफ बदमाशों ने महज 3 मिनट में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ लिया. खबर के मुताबिक 3 नकाबपोश बदमाश 17 सितंबर की देर रात 2.40 बजे बुहाना इलाके में पहुंचे, SUV गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने लोहे की रॉड मारकर ATM के नीचे का बेस कमजोर किया. उसके बाद उन्होंने एटीएम को रस्सी के जरिए स्कॉर्पियो से बांधा और फिर गाड़ी को स्पीड में तलाकर उसे उखाड़ लिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एटीएम उखाड़ने के बाद बदमाशों ने उसे गाड़ी के पीछे वाली सीट पर रख दिया. जैसे ही ATM का सायरन बजा बदमाशों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सायरन के तार काट दिए. इस तरह से बदमाश 22 लाख रुपये से भरे एटएम को लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि झुंझुनूं में 1 महीने में एटीएम लूट की ये पाचंवीं वारदात है. लेकिन फिर भी लुटेरे अभी तक पुलिस के हात्थे नहीं चढ़ सके हैं. पुलिस का दावा है कि हरियाणा से सटे बॉर्डर इलाके सिंघाना, सूरजगढ़ और बुहाना में बदमाशों ने 5 एटीएम मशीनों को उखाड़कर लाखों की लूट की. पुलिस का कहना है कि सभी वारदातों में शामिल बदमाश हरियाणा के मेवात इलाके के हैं. खास बात ये है कि सभी लूट में बदमाशों ने काली और सफेद स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया है. जांच में पता चला है कि गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी थी. करीब 4 से 5 बदमाशों ने एटीएम लूट की सभी घटनाओं को अंजाम दिया था.