पुत्र ने की पिता की हत्या, सोते वक्त दोनों के बीच हुआ विवाद, तैश में आकर बेटे ने गैती से कर दिया पिता पर हमला
बेमेतरा
जिले में आपसी विवाद के बाद एक पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना थान खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमराव नगर की है। जहां के गोपाल बाड़ी के सामने पुत्र ने अपने ही पिता पर गैती से हमला करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के बेटे के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नासिर खान ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। उमराव नगर के गोपाल बाड़ी में पिता छबीलाल साहू और उसका बेटा मोहन साहू बाड़ी में चौकीदार का काम करते थे। सोमवार रात पिता-पुत्र बाड़ी में बने मकान की छत पर सोए थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तैश में आकर पुत्र मोहन ने अपने पिता छविराम पर गैती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल पिता को थान खमरिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी रामप्यारी की रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र मोहनलाल साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का शव पीएम के लिए शासकीय अस्पताल साजा रवाना किया गया है।