छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: DSP की गाड़ी सड़क किनारे डिवाइडर पर बैठे मजदूरों पर चढ़ी, 4 घायल

बेमेतरा

शनिवार को बेमेतरा DSP की गाड़ी ने डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को कुचल दिया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में 4 मजदूर घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय गाड़ी में DSP बर्मन नहीं बैठे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी DSP आर बर्मन का ड्राइवर चला रहा था। हादसे के समय गाड़ी में वह मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था। DSP बर्मन वर्तमान में बेमेतरा मुख्यालय में SDOP के प्रभार पर हैं। वहीं हादसे में घायल मजदूरों की हालत ठीक बताई जा रही है। उनका अभी भी इलाज चल रहा है। अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक, भोजली तालाब के पास मजदूर बाजार है। यहां पर शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे मजदूर डिवाइडर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बेमेतरा DSP बर्मन की गाड़ी तेज रफ्तार में आई और मजदूरों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार गाड़ी को देख कई मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन 4 चपेट में आकर घायल हो गए।

 

Related Articles

Leave a Reply