टीसीएल महाविद्यालय से नरेन्द्र कश्यप को एमए हिंदी में मिला प्रथम स्थान
जांजगीर-चांपा
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा स्नातकोत्तर की द्वितीय सेमेस्टर हिंदी साहित्य की घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर से प्रथम स्थान नरेन्द्र कश्यप को मिला है। विद्यार्थियों का शत प्रतिशत उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। महाविद्यालय हिन्दी साहित्य विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर मदनलाल पाटले ने सराहनीय परिणाम पर नरेन्द्र कश्यप को बधाई व विद्यार्थियों, उनके और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।तथा हिन्दी विभाग सहप्रमुख प्रोफेसर परमजीत पांडेय व प्रोफेसर वंदना पांडेय इन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है और टीसीएल महाविद्यालय इन प्रतिभाओं को निखारने में हमेशा से प्रयत्नशील रहा है। व टीसीएल महाविद्यालय के प्राचार्य अंबिका वर्मा ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय का गौरव का विषय है व हिंदी विभाग के उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है।